top of page

About Osho the Great

7.jpg
inject-blog-service_1740468571936.png

ओशो दी ग्रेट

अय्यूब आनंद  

Community, Learning, & Growth

            ओशो रजनीश आज तक हुए रहस्य दर्शियो में अनूठे हैं उन्होंने मुख्य रूप से तनाव ग्रस्त व्यक्तियों को ध्यान और मौन का स्वाद चखाकर यह एहसास कराया कि इस तनाव का सृजन मनुष्य स्वयं करता है |मेरा सौभाग्य है कि मैं ओशो जैसी महान चेतना के समकालीन रहा| जीवन के प्रत्येक रहस्य को ओशो ने अपनी अपने अमृत प्रवचनों से पूर्ण रूपेण खोल कर रख दिया है| इतिहास के संत, पुरुषों और सूफियों के गूढ़ सूत्रों की व्याख्याएं प्रासंगिक और नूतन प्रतीत होती है| शायद ही ऐसे संत और मनीषी हो जिन पर ओशो के प्रवचन न हो|

              ओशो किसी परंपरा संप्रदाय की कड़ी नहीं है बल्कि ओशो तो सत्य को अभिव्यक्त करने वाले प्रथम पुरुष हैं| जैसा सत्य उन्होंने अनुभव किया उसे वैसे का वैसा अभिव्यक्त कर दिया| “हम कौन हैं ”   इसे समझने की दिशा में और ओशो ने जो अद्वितीय योगदान दिया है उसे किसी श्रेणी में नहीं बांधा जा सकता| वे एक रहस्यवादी, अंतर- जगत के वैज्ञानिक और विद्रोही चेतन है| उनकी रुचि इस बात में रही कि मानवता को तत्काल एक नई जीवन शैली खोज निकालने की आवश्यकता के प्रति कैसे सजग किया जाए|

           ओशो की अमृतवाणी सुनने का सौभाग्य वर्ष 1983 में प्राप्त हुआ| उस समय मैंने कॉलेज में प्रवेश ही लिया था| उस समय ओशो को “भगवान रजनीश ” के नाम से जाना जाता था| तब वे अपने 10000 संन्यासियो के साथ अमेरिका के “ रजनीशपुरम ” में निवास कर रहे थे| उसे जमाने में भगवान रजनीश के स्पीच (प्रवचन)  टेप रिकॉर्डर की रील वाली कैसेट में किसी-किसी ओशो प्रेमी के पास उपलब्ध थे| एक विद्यार्थी महंगी कैसेट खरीदने में सक्षम नहीं था इसलिए एक कैसेट 50 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लेना और उसी दिन में दो बार टेप रिकॉर्डर में सुनकर वापस जमा करना ही मुफीद था| पहले कैसेट का शीर्षक था “ अनहद में विश्राम ” |  सबसे पहले तो शीर्षक ही कोतुहल पैदा करने के लिए काफी था| कैसे कोई व्यक्ति अनहद में विश्राम कर सकता है? आखिर ‘ अनहद ’ होता क्या है ?

 

एक जिज्ञासा पैदा हुई|

​             एक कॉलेज विद्यार्थी का कोतुहल जागृत हुआ कि विश्राम की नई पद्धति सीखते हैं| वैसे तो चार दशक बीत गए मगर ओशो की सम्मोहित करने वाली वाणी आज भी मस्तिष्क में घूमती है| ओशो कह रहे थे-

“ एक ही बात याद रखो कि परमात्मा के सिवाय ना तो हमारी कोई माता है ना ही हमारा कोई पिता है ब्रह्म के सिवाय हमारी कोई जाति नहीं है| ऐसा बोध हो जाए तो जीवन में क्रांति हो जाती है फिर तुम्हारे जीवन में पहली बार धर्म का सूर्य उदय होता है तब तुम्हें पता लगेगा कि हमारा घर शून्य में है| असली घर जिसे बुद्ध ने निर्वाण कहा है उसी को दरिया(संत) शून्य कह रहे हैं| परम शून्य में, परम शांति में, जहां लहर भी नहीं उठाती, ऐसे शांत सागर में, जहां विचार की कोई तरंग नहीं, वासना की कोई उमंग नहीं, जहां विचार का कोई उपद्रव नहीं, जहां शून्य का संगीत बजता है, जहां अनाहद नाद गूंज रहा है- वही हमारा घर है l ”

          बिसराम [विश्राम] को समझते हुए यह भी कहा था –

         “ और जिसने उस शून्य को पा लिया, उसने ही विश्राम पा लिया| ऐसा विश्राम जिसकी कोई हद नहीं है, जिसकी कोई सीमा नहीं है | ” 

कुछ वर्षों बाद मुझे पुस्तकालय में ‘अनहद में बिसराम’ मिल गई| मैं कई दिनों से सोच रहा था कि उस कैसेट में मात्र 90 मिनट का एक प्रवचन था–                 अगर बिसराम [विश्राम] की पूरी थ्योरी मिल जाए तो अनुत्तरित प्रश्नों के उत्तर मिल जाए| ओशो ने कई बार कहा है कि हम बार-बार जिस विषय पर सोचते रहते हैं| अस्तित्व उसे घटित कर देता है| मुझे यह पुस्तक मिली| जब तक मैं बालिग हो चुका था|

 

              इस पुस्तक में ओशो ने कहा था-

            “ मैं अपने सन्यासी को ने तो ईसाई मानता हूं , न हिंदू, न मुसलमान, न जैन, न  बौद्ध| मेरा सन्यासी तो सिर्फ शून्य की खोज कर रहा है| सारी दीवारें गिरा रहा है |मेरा सन्यासी तो अनहद की तलाश में लगा है, सीमाओं का अतिक्रमण कर रहा है, घर छोड़ना नहीं है| घर में रहते ही जानना है कि घर मेरी सीमा नहीं है| परिवार छोड़ना नहीं है| परिवार में रहते हुए जानना है कि परिवार मेरी सीमा नहीं है| इस बोध को ध्यान कहो, जागरण कहो, विवेक कहो, जो भी शब्द तुम्हें प्रितिकर लगे, वह कहो| शून्य में पहुंचने पर ही तुम्हें विश्राम मिलेगा| वरना जीवन एक संताप है, पीड़ा है, दुख है| बिना शून्य में प्रवेश करें- हमारी जडे सुखी जा रही हैं, पौधे झुलस रहे हैं| जैसे ही किसी ने शून्य में अपनी जड़े जमा ली तभी हरियाली छा जाती है,  फुल उग आते हैं, बसंत आ जाता है| जीवन में बाहर आ जाती हैं भंवरे गीत गाने लगते हैं और मधुमक्खियां गूंजार करने लगती हैं| तब जानना की जीवन कृतार्थ हुआ| ”

तब मुझे पता लगा कि हमारा जीवन निरस और आभाविहीन क्यों नहीं है? हमारे दिमाग में क्यों 24 घंटे विचारों का झंझावात चलता रहता है | ऐसे लोग भी मिलते थे जिनके पास पद था, प्रतिष्ठा थी, धन था, यश था फिर भी बेचैन और परेशान क्यों है?  परमात्मा के इस खूबसूरत और आनंददायक जगत में स्वयं को समायोजित नहीं कर पा रहे हैं|

             चार दशकों की ओशोमय जीवन शैली से जिस आनंद की अनुभूतियों हुई, उसे इस वेबसाइट के माध्यम से मित्रों के संग बांटना ही इस वेबसाइट आरंभ करने का पवित्र उद्देश्य है|

               सदगुरु ओशो ने परमात्मा की प्राप्ति और आनंदपूर्ण जीवन के लिए कई ध्यान प्रयोग इजाद किए हैं| इन ध्यान प्रयोगो को सरल भाषा में प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे| ओशो जिन लोगों के साथ बोल रहे थे वह उसे समय के अति शिक्षित और परिष्कृत लोग थे|  ओशो की भाषा उन्हीं लोगों के अनुरूप कलिष्ठ रही है| ओशो की देशना का मूल आधार प्रेम, ध्यान और आनंद है|

              इस वेबसाइट के माध्यम से यह स्पष्ट करने का प्रयास किया जाएगा कि क्यों आम लोग ओशो के विरोध में खड़े हो गए थे| ओशो ने प्रवचनों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किये जो रिकॉर्ड किया जाकर लगभग 650 पुस्तकों के रूप में प्रकाशित हुए है जो एक विश्व कीर्तिमान के साथ-साथ एक चमत्कार है|  हम प्रयास करेंगे की सरल और बोलचाल की भाषा में ओशो की देशना की डिजिटल क्रांति के इस युग में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं ता कि उनका जीवन भी उत्साह और आनंद से भर जाए|

              सामान्यजनों ने मुझे यह भी कहा कि ओशो के वक्तव्य विरोधाभासी हैं मुझे नहीं लगता कि ओशो के वक्तव्य विरोधाभासी हैं ओशो ने ध्यान, प्रेम, योग, भक्ति पर अपने अनुभव शेयर किए हैं इसलिए उनके प्रवचनों को सरसरी दृष्टि से पढ़ने या सुनने पर उनके वक्तव्य विरोधाभासी प्रतीत होते हैं लेकिन गहराई से विचार करने पर वह विरोधाभासी नहीं लगेंगे|

                  यह वेबसाइट ओशो को समझने और आनंदपूर्ण जीवन जी ने की दिशा में एक प्रयास पर है|

Oshothegreat.com

             "oshothegreat.com" is not an ordinary website. It is not a website which has been made to garner praise by copying Osho's discourses. It is an authentic website which is expressing Osho's philosophy in its current relevance in simple language. Due to today's cut-throat competition and excessive ambitions, humanity has been forced to live a life of stress and boredom. To free humanity suffering from stress for centuries, first of all, the concept of stress will have to be understood. When the concept of stress is understood, then the reasons for the origin of stress will be searched from Osho's literature. The concept of stress and its origin will be highlighted in simple language. It has become necessary to get rid of the global problem of stress and boredom. In this digital century, we are reading and listening to such scenes and stories which are confusing our life. To solve these decades-old problems, some meditation practices will have to be done with full devotion. It is not possible for a person suffering from stress, confusion and boredom to have positive thinking. The solutions to these problems are not very difficult. If work is done continuously in the right direction, the level of stress can come down.

        Through this website, we will illuminate you with the various problems of today's man in simple language. We will examine them from the perspective of Osho. We do not know when stress, boredom and complications of life got stored in our subconscious. The flow of thoughts cannot be controlled without deleting the unnecessary data stored in our subconscious. Meditation practices have been included in this website to help you to get rid of the factors that make your life miserable.

        Friends, Osho left this planet Earth 39 years ago. Although, Osho had understood these problems of the world masses by going into their depths for forty years. Osho has also given the solutions to these problems. In these thirty five years, radical changes have been seen in lifestyle, faith, ideology and economic condition. After these changes, people have started saying that now Osho's relevance has reduced. But this is not true. Osho has also highlighted the current problems in his discourses in the form of active meditation; he introduced a method which will always remain relevant. This method contains the essence of meditation which has been in practice for years. In this website, we will mention various meditation practices.

        I would like to tell the readers of this website that this website will be divided into several chapters. Keeping in mind the time of the readers, we will write a blog that can be read in just ten minutes every day. The main purpose of this website is to take your life out of boredom, stress and the pain of sadness and take you towards the royal path of happiness. You should keep reading the blog every day like a TV serial. We will write the number of each blog at the beginning of the blog so that you can read it sequentially.

        After reading the blog, you will feel that implementation of the methods to make life happy is so simple. Wherever necessary, we will quote the amrit discourses of Osho. The dialogue style of the novel will also be used to make each method interesting and simple.

        Humanity is going through a difficult phase. The discerning eye of a great mystic like Osho has also fallen upon the solutions to the problems of today's times. Osho was speaking to people who were wise people of that time. Therefore, Osho kept the level of his language also according to the mental level of those people. Many people told me that what Osho says is true but his language is so difficult that we are not able to understand his words completely.

        It is true that the language of Osho is not understood by less educated people, that is why we have used the commonly spoken language in all the blogs of the website so that everyone can imbibe the thoughts of a great personality like Osho and make their life joyful. If our readers can come out of sorrow and suffering by reading this website and lead a joyful life, then we will be satisfied that through our efforts the readers have started on the path of living a joyful and meaningful life.

        We will be happy if after reading the entire blog you go to "About" on our website and click and write your thoughts on the blog via email. If you have any questions, please write the question as well. We will try our best to answer your questions.

           By reading the blog, it will be easier for you to understand Osho.

             May your life be filled with love and happiness. This is our wish.

             That's it. You should visit this website and read the blog everyday.

        By reading the blog you will find that your life is being         transformed.

"मुझे एक प्रार्थना भेजें,
और मैं आपको एक प्रार्थना वापस भेजूंगा।"

  • Twitter
  • Facebook
  • Instagram

Contact us

© 2035 by Ayub Khan Powered and secured by Wix

bottom of page